आयरिश क्रिकेटर जॉर्ज डॉकरेल हुए कोविड पॉजिटिव, लेकिन फिर भी खेल रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरिश क्रिकेटर जॉर्ज डॉकरेल हुए कोविड पॉजिटिव, लेकिन फिर भी खेल रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ मैच

डॉकरेल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद उनके खेलने या ट्रेनिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बाकी खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अपनी टीम से अलग हटकर सफर करना पड़ेगा।

George Dockrell (pic source-twitter)
George Dockrell (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 23 अक्टूबर को श्रीलंका और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। बता दें, आज इस मैच से पहले आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव हो गए थे लेकिन इसके बावजूद वो इस मुकाबले में खेल रहे हैं।

इसकी पुष्टि खुद क्रिकेट आयरलैंड (CI) ने की। क्रिकेट आयरलैंड ने यह भी बताया कि ICC दिशानिर्देशों के अनुसार आयरलैंड की टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। डॉकरेल के लक्षण बहुत हल्के हैं, हालांकि टीम मेडिकल स्टाफ नियम के तहत उनको मैनेज कर रही है।

बता दें, डॉकरेल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद उनके खेलने या ट्रेनिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बाकी खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अपनी टीम से अलग हटकर सफर करना पड़ेगा। प्रोटोकॉल के अनुसार, ICC के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विपक्षी टीम और स्टेडियम स्टाफ को इस बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है।

ये रही इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

बता दें, ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि खिलाड़ी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वो मुकाबले खेल सकते हैं। हालांकि उन्हें नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होगा। बता दें, जॉर्ज डॉकरेल आयरलैंड टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने कर्टिस कैंफर के साथ 119* रन की मैच जिताऊ साझेदारी की थी। इस मैच में उन्होंने 27 गेंदों में 39* रन बनाए थे।

जॉर्ज डॉकरेल ने अभी तक आयरलैंड के लिए 108 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.86 के औसत और 129.75 के स्ट्राइक रेट से 772 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 21.66 के औसत से 80 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टीम यही दुआ कर रही होगी कि डॉकरेल जल्द से जल्द पूरी तरीके से ठीक हो जाए।

आयरलैंड की प्लेइंग XI:

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल

श्रीलंका की प्लेइंग XI:

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, ओशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लहिरु कुमारा

close whatsapp