ट्विटर प्रतिक्रियाएं: केन विलियमसन के फॉर्म में वापसी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंची न्यूजीलैंड - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: केन विलियमसन के फॉर्म में वापसी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंची न्यूजीलैंड

केन विलियमसन को आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

New Zealand Cricket Team (Image Source: Getty Images)
New Zealand Cricket Team (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने सही समय पर अपने फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 4 नवंबर को एडिलेड में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 37वें मैच में 35 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेल न्यूजीलैंड को आयरलैंड पर 35 रनों की जीत दर्ज करने के साथ-साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के करीब पहुंचने में भी मदद की। इस बेहतरीन पारी के लिए केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आपको बता दें, आयरलैंड पर 35 रनों की जीत के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड (0.547) और ऑस्ट्रेलिया (-0.304) से कहीं ऊपर अपनी नेट रन रेट (2.113) को लेकर जाने में कामयाब रही। इस सुपर 12 मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गलती कर बैठे, क्योंकि फिन एलन (32) और डेवोन कॉनवे (28) ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर कीवी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

केन विलियमसन ने आयरलैंड के खिलाफ खेली दमदार पारी

जिसके बाद केन विलियमसन ने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी (पांच चौको और तीन छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 61 रन) खेल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। इस मैच में डेरिल मिचेल ने 31 रनों का योगदान दिया, वहीं जोश लिटिल और गैरेथ डेलानी ने आयरलैंड के लिए सर्वाधिक तीन और दो विकेट लिए, जबकि मार्क अडायर को एक सफलता मिली।

जीत के लिए 186 रनों का पीछा करते हुए पॉल स्टर्लिंग (37) और कप्तान एंडी बालबर्नी (30) ने आयरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन फिर जॉर्ज डॉकरेल (23) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजी अटैक को झेल नहीं पाया और कोई खास योगदान नहीं दे पाया, नतीजन आयरलैंड क्रिकेट टीम 150 रनों पर ढेर हो गई, और न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अगले चरण में जाने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली।

आपको बता दें, लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि टिम साउदी, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झटके। इस मैच के बाद फैंस ट्विटर पर न्यूजीलैंड और विलियमसन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखिए आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp