कुसल मेंडिस ने नामीबिया के खिलाफ पकड़ा शानदार कैच, जीता सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुसल मेंडिस ने नामीबिया के खिलाफ पकड़ा शानदार कैच, जीता सभी का दिल

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई।

kusal mendis (pic source-twitter)
kusal mendis (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने नामीबिया के खिलाफ बहुत ही शानदार कैच पकड़ा। बता दें, आज यानी 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है और इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच में खेला गया।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की और नामीबिया के शुरुआती 6 विकेट मात्र 93 रन पर गिरा दिए। इसके बाद जान फ्रिलिंक के 44 रन और जेजे स्मिट के 31* रन की बदौलत नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए।

कुसल मेंडिस का शानदार कैच

कैच की बात की जाए तो, श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने नामीबिया की पारी के 5वें ओवर में निकोल लॉफ्टी एटॉन का शानदार कैच पकड़ा। एटॉन उस समय 20 रन पर खेल रहे थे। बता दें, श्रीलंका की ओर से यह ओवर फेंकने आए ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने की एक गेंद पर एटॉन ने कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से लगकर मेंडिस के बाएं ओर गई जहां उन्होंने डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।

खुद बल्लेबाज को यकीन नहीं हो रहा था कि मेंडिस ने इतना शानदार कैच पकड़ा है। इस कैच का वीडियो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

यहां देखिए कुसल मेंडिस का वो कैच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यूएई के खिलाफ होगा श्रीलंका का अगला मुकाबला

बता दें, 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 20 रन की पारी खेली। श्रीलंका को अब अपना अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को UAE के खिलाफ खेलना है।

बता दें, श्रीलंका टीम ने एशिया कप के सत्र को अपने नाम किया था। टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन इस मैच में किसी का भी बल्ला नहीं चला। अगर टीम को इस मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे हुए मुकाबलों को बड़े अंतराल से जीतना होगा। आगामी मुकाबलों के लिए टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी।

close whatsapp