ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के कप्तानी पद से दिया इस्तीफा
मोहम्मद नबी ने इस मुख्य टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उनकी टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई।
अद्यतन - नवम्बर 5, 2022 11:53 पूर्वाह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से मात दी। इस हार के बाद मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, मोहम्मद नबी ने इस मुख्य टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उनकी टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मोहम्मद नबी ने मात्र एक ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 14 रन दिए थे। बल्ले से भी वह शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। नबी ने तीन मुकाबलों में मात्र 17 रन बनाए और 1 विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद नबी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने देश के लिए आगे भी खेलते रहेंगे। नबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि चयन समिति, टीम प्रबंधन और वो खुद अफगानिस्तान के हालिया दौरे के दौरान एकमत नहीं थे, जिससे टीम के संतुलन पर सीधा असर पड़ा।
यह रहा मोहम्मद नबी का ट्वीट:
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) November 4, 2022
नबी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हमारा टी-20 विश्व कप का सफर आज खत्म हो रहा है। हमने जो रिजल्ट सोचा था वो नहीं हुआ और हमारे तमाम प्रशंसकों को हमारे प्रदर्शन से काफी बुरा लगा है। हम रिजल्ट से काफी दुखी हैं। पिछले 1 साल से एक कप्तान को जिस तरह की टीम की तैयारी चाहिए होती है वो नहीं मिली और इसी वजह से हम बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही नहीं चयन समिति, टीम प्रबंधन और मैं खुद अफगानिस्तान के हालिया दौरे के दौरान एकमत नहीं थे, जिससे टीम के संतुलन पर सीधा असर पड़ा।
इसी वजह से पूरे सम्मान के साथ में टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन टीम के लिए मैं आगे भी खेलता रहूंगा। मैं दिल से सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। भले ही कुछ मुकाबलों में बारिश होने की वजह से रिजल्ट ना निकला हुआ लेकिन हमें दुनिया भर के लोगों ने काफी सपोर्ट किया। अफगानिस्तान की जय हो।’