पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचते ही जश्न में डूबे पूर्व दिग्गज; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचते ही जश्न में डूबे पूर्व दिग्गज; देखिए वीडियो

पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की खुशी पूरे देश में देखने को मिल रही है।

Pakistan Legends' Celebration (Image Source: Twitter)
Pakistan Legends’ Celebration (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान ने 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। इस महत्वपूर्ण मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकों के साथ अपने फॉर्म में वापसी की।

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउड (एमसीजी) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड या भारत से होगा। आपको बता दें, आज यानी 10 नवंबर को टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम फाइनल की अंतिम टिकट के लिए एडिलेड ओवल में आपस में भिड़ेगी।

न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के जश्न में डूबे पूर्व दिग्गज

इस बीच, यह जीत पाकिस्तान के लिए बेहद अहम और यादगार थी, क्योंकि सुपर 12 स्टेज में शुरूआती झटको के बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बाबर आजम की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना पाएगी। लेकिन किश्मत ने उनका साथ दिया – पहले नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया और अब वे पहले फाइनलिस्ट है, तो जश्न तो पूरे पड़ोसी देश में मनाया जाना जायज है।

बाबर आजम और उनकी टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की खुशी पूरे पाकिस्तान में देखने को मिल रही है, और इस जीत का जश्न पूर्व दिग्गजों वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस, और अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक, जो ए स्पोर्ट्स के पैनलिस्ट हैं, ने भी उतने ही जोश से मनाया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ये सभी पाकिस्तानी दिग्गज टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल का टिकट बुक करने के बाद लाइव शो के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, न्यूजीलैंड को मात देने के बाद पाकिस्तान श्रीलंका के साथ केवल दूसरी टीम बन गई हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीन बार फाइनल में पहुंची है।

यहां देखिए वीडियो –

close whatsapp