टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान ने एकतरफा सुपर 12 मुकाबले में नीदरलैंड को दी 6 विकेट से मात
पाकिस्तान की आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अभी भी संकट में है।
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2022 4:13 अपराह्न

पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत 30 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 29वें मैच में नीदरलैंड को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। इस मैच के हीरो शादाब खान और मोहम्मद रिजवान रहे।
अगर मैच की बात करे, तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और शायद यही उनसे चूक हो गई, क्योंकि पाकिस्तान के उत्कृष्ट गेंदबाजी अटैक ने डच बल्लेबाजों पर एक के बाद एक ऐसे वार किया कि वे क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। इसकी शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी ने स्टीफन मायबर्ग (6) से की, जिसके बाद बास डी लीडे (6) हरिस रउफ के तेज बाउंसर से घायल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, और फिर शादाब खान ने मात्र एक रन पर टॉम कूपर को चलता किया।
शादाब खान ने नीदरलैंड के खिलाफ किया शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन
शादाब एक बार फिर नीदरलैंड पर खतरा बनकर छाए और मैक्स ओडोड को आठ रनों पर चलता कर टीम की कमर तोड़ दी। नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स ने सर्वाधिक क्रमशः 27 और 15 रन बनाए, बाकी अन्य बल्लेबाजों से कोई समर्थन नहीं मिल पाने के कारण वे नौ विकेट के नुकसान पर केवल 91 रन बना पाए, वहीं शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद वसीम ने दो विकेट चटकाएं।
शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रउफ को एक-एक सफलता मिली। वहीं दूसरी ओर, जीत के लिए 92 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 37 गेंदे शेष रहते ही यह मैच छह विकेट से अपने नाम कर लिया और शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बल्ले के साथ फ्लॉप रहे, वह नीदरलैंड के खिलाफ मात्र चार रन बनाकर रन-आउट हो गए।
जिसके बाद स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली और साथ ही फखर जमान (20) और शान मसूद (12) दोनों के साथ 30+ की साझेदारी कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को यह महत्वपूर्ण मुकाबला छह विकेट से जीतने में मदद की। आपको बता दें, ब्रैंडन ग्लोवर ने नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, वहीं पॉल वैन मीकेरेन को एक सफलता मिली।