टी-20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका; दुष्मंथा चमीरा पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका; दुष्मंथा चमीरा पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर

श्रीलंका को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बने रहने के लिए नीदरलैंड को 20 अक्टूबर को हराना होगा।

Dushmantha Chameera (Image Source: Twitter)
Dushmantha Chameera (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका की मुश्किलें लगातार बढ़ते ही जा रही है, क्योंकि उनके तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और प्रमोद मदुशन दोनों 18 अक्टूबर को जिलॉन्ग में यूएई के खिलाफ खेले गए ग्रुप मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए हैं।

एक तरफ जहां श्रीलंका के एक्सप्रेस तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा पूरे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रमोद मदुशन और बल्लेबाज दानिशका गुंथिलका ने भी हैमस्ट्रिंग की समस्या की शिकायत की है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की चोटें इतनी गंभीर नहीं हैं, लेकिन उनका 19 अक्टूबर को मेडिकल असेसमेंट किया जाएगा और स्कैन के लिए भेजा जाएगा।

दुष्मंथा चमीरा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर

इस बीच, चमीरा का पिंडली की चोट के कारण पूरे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज रफ्तार वाली ट्रैक पर घातक साबित हो सकते थे। श्रीलंका को सुपर 12 में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड को उनके अंतिम मैच में मात देनी होगी, तभी वे जारी टूर्नामेंट के अगले चरण में जा सकते हैं, वरना उनकी ऑस्ट्रेलिया से रवानगी पक्की है।

ऐसे में श्रीलंका के प्रमुख तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा का टूर्नामेंट से बाहर होना उनके लिए कई चुनौतियां पैदा करेगा। आपको बता दें, चमीरा ने जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने आखिरी मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ गेंद के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लेकर श्रीलंका क्रिकेट टीम को यूएई के खिलाफ 79 रनों की जीत दर्ज करने और सुपर 12 में जगह बनाने की टीम की उम्मीदों को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि, चमीरा श्रीलंका बनाम यूएई मैच में पिंडली की चोट के कारण अपना चार ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर पाए थे। उनकी पिंडली की मांसपेशियों में इतनी तकलीफ थी कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि, चमीरा केवल एक गेंद ही नहीं डाल पाए थे।

close whatsapp