टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की दमदार वापसी, नीदरलैंड्स को हराकर टीम पहुंची सुपर-12 में - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की दमदार वापसी, नीदरलैंड्स को हराकर टीम पहुंची सुपर-12 में

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 44 गेंदों में 79 रन बनाए।

kusal mendis (pic source-twitter)
kusal mendis (pic source-twitter)

20 अक्टूबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड के 9वें मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से मात दी। बता दें, इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अब इस वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

इस टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 44 गेंदों में 79 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े। मेंडिस के अलावा चरिथ असलंका ने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए और भानुका राजपक्षे ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली।

बता दें, टीम ने एक समय अपने शुरुआती दो विकेट 7 ओवर के भीतर ही 36 रन पर गंवा दिए थे। पथुम निसंका 14 रन और धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुसल मेंडिस ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से पॉल वान मीकेरेन और बस डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा फ्रेड क्लासन और टिम वैन डेर गुगटेन ने 1-1 विकेट लिया।

नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओ’डॉड ने खेली शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी

163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड ने 53 गेंदों में 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े।

हालांकि उनको अन्य किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई। उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए। टॉम कूपर ने 16 और बास डी लीडे ने 14 रन का योगदान दिया। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

श्रीलंका की ओर से वानिन्दु हसारंगा ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि महीष तीक्षणा ने 2 विकेट अपने नाम किए। बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। कुसल मेंडिस को उनकी शानदार पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp