ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का जारी किया पूरा कार्यक्रम, टूर्नामेंट में ऐसा रहेगा भारत का कार्यक्रम - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का जारी किया पूरा कार्यक्रम, टूर्नामेंट में ऐसा रहेगा भारत का कार्यक्रम

भारत ऑस्ट्रेलिया के इन सिर्फ चार शहरो में खेलेगा अपने टूर्नामनेट के मुकाबले।

T20 World Cup 2022 Trophy and Team India. (Image Source: Getty Images)
T20 World Cup 2022 Trophy and Team India. (Image Source: Getty Images)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 जनवरी को इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पूरी अनुसूची जारी कर दी है। 2022 ICC टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरो में आयोजित किया जाएगा, जिसमे एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं। ICC टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 23 अक्टूबर को MCG में खेला जाएगा।

2022 ICC टी-20 वर्ल्ड कप के पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जहां श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्वालिफायर टीमों से भिड़ना होगा।

उसके बाद 22 अक्टूबर से ICC टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मैच शुरू होंगे। सुपर-12 की धमाकेदार शुरुआत पिछले सीजन के दो फाइनलिस्ट, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी। उसके बाद 23 अक्टूबर को दो चिर-प्रतिद्वंदियों भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर सुपर-12 का दूसरा हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

बता दें, 2022 ICC टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।  ग्रुप 1 में फिलहाल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल है। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को रखा गया है। इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें सुपर-12 में फर्स्ट राउंड के नतीजे के बाद सुपर-12 में शामिल की जायेंगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 45 मुकाबले 16 टीमों के बीच खेले जाएंगे।

इस तरह होगा टूर्नामेंट में भारत का पूरा कार्यक्रम

भारत के ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में आयोजित किये जाएंगे। T20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ MCG में खेलेगा। इस मुकाबले के बाद 27 अक्टूबर को भारत का उसका दूसरा मैच फर्स्ट राउंड के ग्रुप-ए के रनरअप के साथ सिडनी में होगा। 30 अक्टूबर को भारत अपने टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में भिड़ेगा। भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को एडिलेड में होगा, जबकि सुपर-12 का आखिरी मैच ग्रुप-बी के रनरअप के साथ मेलबर्न में 6 नवंबर को खेलेगा।

 

3 मैदानों पर होंगे 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 9 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमी-फाइनल खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमी-फाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 1 लाख दर्शकों की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 13 नवंबर को खेला जाएगा।

close whatsapp