भारतीय टीम के स्पिनरों के प्रदर्शन से खुश नहीं है गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के स्पिनरों के प्रदर्शन से खुश नहीं है गौतम गंभीर

अगर मिडिल ओवरों में टीम के स्पिनर्स विकेट नहीं चटका पाएंगे तो आने वाले मुकाबलों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा: गौतम गंभीर

gautam gambhir and ravi ashwin (pic source-twitter)
gautam gambhir and ravi ashwin (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 नवंबर को भारत को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। बता दें, अगर भारत को इस मुख्य टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने है तो उन्हें जिंबाब्वे को हराना बेहद जरूरी है।

इसी के साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक टीम की सबसे बड़ी चिंता उनके स्पिनर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्पिनर्स विकेट नहीं ले पा रहे हैं।

सेमीफाइनल में टीम के स्पिनरों को अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है: गौतम गंभीर

स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘टीम में इस समय एक ही परेशानी है और वह है टीम की स्पिन गेंदबाज। ऐसा इसलिए क्योंकि स्पिनर्स विकेट्स नहीं ले पा रहे हैं। अगर मिडिल ओवरों में टीम के स्पिनर्स विकेट नहीं चटका पाएंगे तो आने वाले मुकाबलों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। टीम को सेमीफाइनल में मजबूत टीम के खिलाफ खेलना होगा और अगर वो लोग विकेट नहीं चटका पाते हैं तो उन्हें काफी परेशानी होगी।’

गौतम गंभीर चाहते हैं कि मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग XI में शामिल करे।

गौतमी ने आगे कहा कि, ‘मेलबर्न काफी बड़ा मैदान है इसलिए चहल को खिलाना चाहिए। सिडनी में भी उनको काफी मदद मिलेगी। आपने देखा कि ईश सोढ़ी को एडिलेड में कितनी मदद मिली थी। कलाई वाले स्पिनरों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को लेकर गौतम गंभीर ने कही यह बात

गौतम गंभीर के मुताबिक टीम को बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में कोई भी परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘उन्होंने खराब क्रिकेट नहीं खेला है। शुरुआती चार में किसी ना किसी ने रन जरूर बनाए हैं। विराट कोहली अच्छे फॉर्म में हैं। केएल राहुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।’

बता दें, अभी तक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब देखना यह होगा कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान में कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं।

close whatsapp