टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लोकेश राहुल ओपनिंग में जिम्मेदारी तो संभालेंगे लेकिन सभी के मन में एक चिंता जरूर रहने वाली - संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लोकेश राहुल ओपनिंग में जिम्मेदारी तो संभालेंगे लेकिन सभी के मन में एक चिंता जरूर रहने वाली – संजय मांजरेकर

फिट होकर वापसी करने के बाद अभी तक लोकेश राहुल का फॉर्म पूरी तरह से देखने को नहीं मिला है।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 सितंबर को चयनकर्ताओं ने कर दिया जिसमें लोकेश राहुल को भी शामिल किया गया है, जिनका फॉर्म पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा नहीं देखने को मिला है। इसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी अपने दिए एक बयान में कहा है कि लोकेश राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी तो मिलेगी लेकिन उसके साथ सभी के मन में एक चिंता जरूर रहने वाली है।

बता दें कि एशिया कप 2022 में लोकेश राहुल ने अपने 5 पारियों में 26.40 के औसत से सिर्फ 132 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे। वहीं इससे पहले जिंबाब्वे के दौरे पर भी जब वह चोट से पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर वापस लौटे तो बल्ले से वहां भी कुछ खास नहीं कर सके थे। वहीं इस बात की पूरी उम्मीद है कि राहुल मेगा इवेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी को संभालेंगे।

इसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 के शो स्पोर्ट्स ओवर द टॉप पर कहा कि, भारतीय टीम पूरी तरह से लोकेश राहुल का समर्थन करेगी क्योंकि उनके पास टी-20 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार खेलने की कला मौजूद है। जिसमें शुरुआती मुकाबलों में जरूर वह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन इसमें थोड़ी चिंता भी मौजूद होगी।

वहीं मांजरेकर के अनुसार भारतीय राहुल के फॉर्म के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर भी चिंतित होगी होगी जिसमें ऋषभ पंत का नाम प्रमुख तौर पर देखा जा सकता है। जिनका एशिया कप में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था।

आप पंत को टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं – संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल किए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, पंत को टीम में जरूर होना चाहिए हालांकि मुझे पता है कि उनका लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है लेकिन आप पंत जैसे खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं।

हम सभी को उम्मीद रखनी चाहिए कि वह एक बार फिर से अपना जादू बिखेरने में कामयाब हो सके। वह आपको टी-20 वर्ल्ड कप में सेमी-फाइनल या फाइनल जैसे अहम मैचों में अपने दम पर जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं।

close whatsapp