सचिन से आगे निकल गए किंग कोहली, तोड़ा उनका एक और बड़ा रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन से आगे निकल गए किंग कोहली, तोड़ा उनका एक और बड़ा रिकॉर्ड

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 154.71 के स्ट्राइक रेट से 82* रन बनाए।

virat kohli and sachin tendulkar (pic source-twitter)
virat kohli and sachin tendulkar (pic source-twitter)

विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है। बता दें, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले गए भारत और पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 154.71 के स्ट्राइक रेट से 82* रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पछाड़ा

इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें, उन्होंने अपने आदर्श और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को पछाड़ा। ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली का यह 24वां अर्धशतक है। वहीं सचिन ने 61 ICC मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.43 के औसत से 2719 रन बनाए हैं। इसमें 16 अर्धशतक और सात शतक मौजूद है। उनका सर्वाधिक स्कोर 152 रन का रहा है।

वहीं कोहली ने अभी तक 61 ICC मुकाबलों में 60.63 के औसत से 2486 रन बनाए हैं, इसमें 22 अर्धशतक और 2 शतक मौजूद हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 107 रन का है। 2014 और 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप संस्करण में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से नवाजा गया था। आईसीसी टूर्नामेंट में अब कोहली सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो 1996 और 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में वो टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तेंदुलकर ने 2003 सत्र में 673 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम किया था। बता दें, तेंदुलकर ने कभी भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेला।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82* रन की मैच जिताऊ पारी की बदौलत अब विराट कोहली टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 110 मैच और 102 पारियों में विराट कोहली ने 51.97 के औसत से 3794 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122* रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी जो उनका इस प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ में विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन की बहुमूल्य पारी खेली। कोहली ने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया।

close whatsapp