इंग्लैंड बच के! विराट कोहली सेमीफाइनल मैच के लिए जमकर कर रहे अभ्यास, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बच के! विराट कोहली सेमीफाइनल मैच के लिए जमकर कर रहे अभ्यास, देखें वीडियो

विराट कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 परियों में 246 रन जड़े हैं।

virat kohli (pic source-twitter)
virat kohli (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड को आपस में भिड़ना है। बता दें, अगर भारत को यह मैच जीतना है तो विराट कोहली को एक और बार बड़ा स्कोर बनाने की बेहद जरूरत होगी। विराट कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 परियों में 246 रन जड़े हैं।

विराट कोहली ने अभी तक 5 पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। विराट ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। एशिया कप 2022 के बाद से ही वो अपने शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं।

इंग्लैंड भी काफी मजबूत टीम है और अगर भारत को उनके खिलाफ जीतना है तो विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद जरूरी है। भारतीय बल्लेबाज भी यह बात काफी अच्छी तरह से जानते हैं और इसी वजह से वो इस मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो को साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो शानदार मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस अभ्यास सत्र में देखा जा सकता है कि वो शानदार शॉट्स खेल रहे हैं और गेंद भी बल्ले से काफी अच्छी तरह से लड़ रही है।

यह रही विराट कोहली की अभ्यास सत्र की वीडियो:

बता दें, हाल ही में कोहली को अक्टूबर माह के लिए ICC खिलाड़ी ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। यह मुकाबला भी काफी शानदार रहने वाला है।

दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा और 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में फाइनल मैच खेला जाएगा। विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव भी काफी शानदार फॉर्म में है और वो भी इन दोनों मुकाबलों में बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेली थी।

close whatsapp