टी-20 वर्ल्ड कप 2022: जब वेन पार्नेल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह मनाया सूर्यकुमार यादव के विकेट का जश्न; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: जब वेन पार्नेल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह मनाया सूर्यकुमार यादव के विकेट का जश्न; देखिए वीडियो

वेन पार्नेल का सूर्यकुमार यादव का विकेट का जश्न मनाने का तरीका इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

Cristiano Ronaldo and Wayne Parnell (Image Source: Twitter)
Cristiano Ronaldo and Wayne Parnell (Image Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में लुंगी एनगिडी और वेन पार्नेल ने बेहद शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को इस महत्वपूर्ण सुपर 12 मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से मात देने में अहम भूमिका निभाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटके दिए, और एक समय तो ऐसा लग रहा था जैसे वे 100 रन तक पहुंच पाएंगे भी या नहीं। लेकिन सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 133 रनों का स्कोर पोस्ट करने में कामयाब रही, जिस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवर में दो गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया।

वेन पार्नेल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जश्न की कॉपी की

अगर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की बात करे, तो लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाएं, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं वेन पार्नेल ने तीन विकेट लिए और अपनी टीम को भारत को बड़े स्कोर की आगे बढ़ने तक नहीं दिया।

इस बीच, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैच के दौरान वेन पार्नेल के विकेट मनाने के जश्न ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव का बड़ा विकेट लेने के बाद फुटबॉल आइकन क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जश्न की कॉपी की। आपको बता दें, क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने गोल का जश्न आंखे बंद कर अपने हाथों को ध्यान की स्थिति में एक-साथ सीने के पास रखकर मनाते हैं। यह उनका नवीनतम सेलिब्रेशन स्टाइल है।

दरअसल, सूर्यकुमार का विकेट लेने के बाद पार्नेल का जश्न मनाने का तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। पार्नेल ने सूर्यकुमार को एक लंबी गेंद से अपना शिकार बनाया, जो मिड ऑफ पर केशव महाराज द्वारा पकड़े जाने के बाद 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आपको बता दें, बाएं-हाथ के सीमर ने भारत के खिलाफ अपने पूरे चार ओवर फेंके और सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

यहां देखिए वायरल वीडियो –

close whatsapp