फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरे, सामने आई बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरे, सामने आई बड़ी वजह

फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

England Team (Pic Source-twitter)
England Team (Pic Source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसी बीच फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी हुई है, जिसको देखकर तमाम दर्शक हैरान रह गए।

हालांकि, इंग्लैंड के कमेंटेटर नासिर हुसैन ने ऑन एयर स्पष्ट किया कि वे डेविड इंग्लिश को सम्मान दे रहे थे, जिनका 12 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्हें ‘इंग्लिश क्रिकेट का गॉडफादर’ कहा जाता था – जिनके बनबरी स्कूल समारोहों ने इंग्लैंड में 10,000 से अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों का करियर बनाया।

फाइनल मुकाबले के लिए यह रही इंग्लैंड और पाकिस्तान की प्लेइंग XI

हाल ही में इन दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान में 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए गई थी जिसमें इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की थी। हालांकि पाकिस्तान इस सीरीज को भुलाकर फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगी।

फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें आज इस फाइनल को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। अभी तक इंग्लैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी है। ICC ने फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है लेकिन दोनों ही दिन बारिश इस मैच को बिगाड़ सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

पाकिस्तान:

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड:

जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद

close whatsapp