T20 वर्ल्ड कप 2024: टिकटों की बुकिंग शुरू, जानिए तारीख, कीमत और कैसे कर सकते हैं बुक - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 वर्ल्ड कप 2024: टिकटों की बुकिंग शुरू, जानिए तारीख, कीमत और कैसे कर सकते हैं बुक

टिकट की कीमत कम से कम छह डॉलर यानी करीब 500 रुपये से शुरू है।

T20 WC 2024 (Image Credit- Twitter X)
T20 WC 2024 (Image Credit- Twitter X)

इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं। इसका शेड्यूल पहले ही आ चुका है और अब टिकट बिक्री भी शुरू हो चुकी है। टिकटों की बुकिंग 7 फरवरी तक जारी रहेगी। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कहां से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

जो फैन्स अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को इस मेगा टूर्नामेंट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टूर्नामेंट के सभी मैचों की टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप t20worldcup.com की वेबसाइट पर जाकर टिकट को बुक कर सकते हैं।

आईसीसी के मुताबिक, इस बार टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नहीं की गई है। सभी को सात दिवसीय विंडो के अंदर टिकट प्राप्त करने का समान मौका मिलेगा। आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति यानी एक आईडी से एक मैच के ज्यादा से ज्यादा छह टिकट ही मिल सकते हैं। टिकट की कीमत कम से कम छह डॉलर यानी करीब 500 रुपये से शुरू है।

 

टूर्नामेंट में 20 टीमें ले रहीं हिस्सा

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांट दिया गया है। सभी ग्रुपों से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 के लिए चार-चार के दो ग्रुप में टीमों को रखा गया है। इस ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विनर्स 29 जून को फाइनल में भिड़ेंगे।

भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप ए में हैं, जिनके साथ कनाडा, आयरलैंड और यूएसए है। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह है, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल

भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम यूएसए, 12 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम कनाडा, 15 जून, फ्लोरिडा

 

close whatsapp