'उम्मीद है कि वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और कम से कम सुपर 8 तक पहुंचेंगे' टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को लेकर Gautam Gambhir - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उम्मीद है कि वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और कम से कम सुपर 8 तक पहुंचेंगे’ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को लेकर Gautam Gambhir

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर फोर में जगह नहीं बना पाई थी साउथ अफ्रीका

South Africa and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
South Africa and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले मल्टीनेशन टूर्नामेंट में प्रोटीज टीम शानदार प्रदर्शन कर सुपर 8 तक पहुंचने में कामयाब रहेगी।

गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। तो वहीं साउथ अफ्रीका को इस बार ग्रुप डी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल जैसी टीमों के साथ रखा गया है, जो उलटफेर के लिए जानी जाती हैं।

Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा- ऐसा लगता है कि इस बार भी वे प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन कौन जानता है कि इस बार साउथ अफ्रीका आने वाली उस मौत से बच जाए। मुझे उम्मीद है कि वे आने वाले वाले टूर्नामेंट में अच्छा करेंगे, क्योंकि आप उन्हें सुपर 8 में देखना चाहते हैं। आप एक ऐसा टूर्नामेंट देखना चाहते हैं, जहां आपको चुनौती मिले।

इसके अलावा गंभीर ने आगे कहा- आप ने जिस ग्रुप में साउथ अफ्रीका के होने की बात कही है, वहां साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि टी20 क्रिकेट में आपको खुद को साबित करने के लिए लिमिटेड मौके ही मिलते हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे इस बार अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और कम से कम सुपर 8 तक तो पहुंचेंगे।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका कैसा प्रदर्शन करने वाली है? तो वहीं पिछले टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो वें सुपर 12 राउंड से बाहर हो गए थे।

ये भी पढ़ें- जाने किस खिलाड़ी ने Muttiah Muralidaran को फेंकनी सिखाई थी “दूसरा गेंद”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए