टी20 विश्व कप 2024: आईसीसी 19 मार्च को सेमीफाइनल सहित 13 मैचों के अतिरिक्त टिकट जारी करेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 विश्व कप 2024: आईसीसी 19 मार्च को सेमीफाइनल सहित 13 मैचों के अतिरिक्त टिकट जारी करेगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है और यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter
Virat Kohli (Pic Source-Twitter

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आगामी टी20 वर्ल्ड कप के अतिरिक्त टिकट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है और यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इस बेहतरीन टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा।

तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट के टिकट की उपलब्धता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टिकट भारतीय फैंस के लिए 19 मार्च को शाम को भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे रिलीज किए जाएंगे। 55 मैच जो खेले जाएंगे उसमें से आईसीसी की ओर से कम से कम 51 मुकाबलों के टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। टिकट की कीमत की बात की जाए तो वेस्टइंडीज क्षेत्र में यह लगभग 6 अमेरिकी डॉलर होंगे और USA में टिकट की कीमत 35 अमेरिकी डॉलर होगी।

ICC Cricket.com के मुताबिक आईसीसी हेड ऑफ़ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा कि, ‘हमें अपने व्यावसायिक भागीदारों के साथ काम करने की खुशी है ताकि 51 मुकाबलों के लिए इन अतिरिक्त टिकटों को जारी किया जा सके ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रति एक मैच में अधिक से अधिक प्रशंसकों को समायोजिक कर रहे हैं।’

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के टिकट के लिए 3 मिलियन एप्लीकेशन से ज्यादा आई है और आईसीसी भी इनको जल्द रिलीज करना चाहता है। तमाम लोग यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम में आकर इस शानदार टूर्नामेंट का लुफ्त उठाएं।

अतिरिक्त मुकाबलों के टिकट की डिटेल्स

जून 4- नीदरलैंड बनाम नेपाल

जून 5- भारत बनाम आयरलैंड

जून 6- यूनाइटेड स्टेट्स बनाम पाकिस्तान

जून 7- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

जून 12- यूनाइटेड स्टेट्स बनाम भारत

जून 16- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

जून 19- A2 बनाम D1- सुपर 8

जून 22- A1 बनाम D2- सुपर-8

जून 20- C1 बनाम A1- सुपर-8

जून 21- A2 बनाम C2- सुपर-8

जून 23- A2 बनाम B1- सुपर-8

जून 26- पहला सेमीफाइनल (ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो)

जून 27- दूसरा सेमीफाइनल (गुयाना नेशनल स्टेडियम, गुयाना)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए