IND vs PAK के मैच की टिकटों को लेकर फैंस के बीच हो रही है मारामारी

IND vs PAK मैच की टिकटों को लेकर चल ही है मारामारी, अमेरिका के लोग भी देखना चाहते हैं मैच

2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिलेगी।

India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)
India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के ब्लॉकबस्टर मुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर के फैंस उस मैच के टिकटों के लिए तरस रहे हैं। 9 जून को होने वाला बहुप्रतीक्षित मैच न्यूयॉर्क शहर में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जहां तक ​​टिकटों की बिक्री का सवाल है, भारत-पाकिस्तान मैच ने इस मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस मैच के टिकटों के लिए फैंस के बीच मारमारी हो रही है। आपको बता दें कि, जितने टिकट आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस भारत बनाम पाकिस्तान लीग मैच के लिए जारी करने की योजना बनाई थी, उससे 200 गुना ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था। लेकिन लाखों लोगों को मायूसी हाथ लगी क्योंकि उनको टिकट नहीं मिला। 

भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट को लेकर फैंस के बीच है काफी डिमांड

फोर्ब्स के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच के टिकट के लिए भारी डिमांड देखने को मिली है। जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 34 हजार है, लेकिन इससे कई गुना ज्यादा लोगों ने इस मुकाबले की टिकट हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन ज्यादातर लोगों को निराशा हाथ लगी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एक लाख से ज्यादा की दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला हुआ था। उस मुकाबले के लिए सभी टिकट समय से पहले बिक गए थे। बता दें कि, नासाउ काउंटी स्टेडियम, जहां भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला जाएगा, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 3 जून को मैदान के पहले मैच से पहले मई के अंत में एक अभ्यास मैच की भी मेजबानी करेगा।

उसके बाद, यह 5 जून को भारत-आयरलैंड मैच की मेजबानी करेगा, इसके बाद 7 जून को कनाडा-आयरलैंड, 8 जून को नीदरलैंड-दक्षिण अफ्रीका और अंत में 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी करेगा। अगर इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता को भी एक लाख कर दिया जाए, फिर भी ये मैच सोल्ड आउट रहेगा, क्योंकि फैंस के बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अलग ही क्रेज होता है।

close whatsapp