T20 World Cup 2024 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, रिंकू सिंह की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, रिंकू सिंह की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के ठीक 1 हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस बार यह मल्टीनेशनल टूर्नामेंट 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है।

तो वहीं इससे पहले कैफ ने भारतीय टीम का चयन किया है। हालांकि, अपनी इस टीम में कैफ ने रिंकू सिंह की जगह राजस्थान राॅयल्स के लिए जारी आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा बल्लेबाज रियान पराग का चयन किया है।

साथ ही विकेटकीपर के तौर पर कैफ ने ऋषभ पंत को जगह दी है। इसके अलावा कैफ ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जगह दी है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में मोहम्मद कैफ ने कहा-

मैं शिवम दुबे के साथ जाऊंगा। वह इस सीजन आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं और स्पिन को शानदार तरीके से खेलते हैं। वह छह ओवर के बाद खेल को बहुत अच्छे से आगे बढ़ाता है। मैं रियान पराग का नाम लूंगा। वह बहुत अच्छा खेल रहा है और वह टीम में शामिल होने का हकदार है।

दूसरी ओर, जारी सीजन में रियान पराग के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह राजस्थान के लिए खेले गए 9 मैचों में 55.33 की औसत और 159.62 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 332 रन बना चुके हैं। तो वहीं रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं और खेले गए 11 टी20 मैचों में 89 की औसत से कुल 356 रन बना चुके हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए मोहम्मद कैफ की 15 सदस्यीय भारतीय टीम:

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग और मोहम्मद सिराज।

close whatsapp