T20 World Cup 2024: PCB प्रमुख मोहसिन नकवी की बड़ी घोषणा, अगर ऐसा हुआ तो हर खिलाड़ी को मिलेंगे 1 लाख डाॅलर - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: PCB प्रमुख मोहसिन नकवी की बड़ी घोषणा, अगर ऐसा हुआ तो हर खिलाड़ी को मिलेंगे 1 लाख डाॅलर

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Syed Mohsin Raza Naqvi. (Image Source: X)
Syed Mohsin Raza Naqvi. (Image Source: X)

ICC मैन्स T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।

तो वहीं साल 2009 सीजन की चैंपियन टीम पाकिस्तान भी अपनी तैयारियों को इन दिनों पुख्ता करती हुई नजर आ रही है। साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी, जिसमें वह अपनी कमी-पेशी को पूरा करती हुई नजर आएगी।

दूसरी ओर, अब टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयनमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने बड़ी घोषणा की है। बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले पीसीबी प्रमुख ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत की है। साथ ही इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतती है, तो हर एक खिलाड़ी को 1 लाख डाॅलर की राशि इनामी तौर पर दी जाएगी।

पीसीबी प्रमुख ने की बड़ी घोषणा

बता दें कि आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के यूके दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आगामी टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही नसीम शाह और मोहम्मद रिजवान को टी20 क्रिकेट में क्रमश: 100 विकेट और 3 हजार रन पूरा करने पर स्पेशल जर्सियां भी दी।

देखें पाकिस्तान क्रिकेट की यह पोस्ट

दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शेड्यूल के बारे में जानकारी दें, तो वे अपना पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ ग्रैंड प्रेरेरी स्टेडियम, डलास में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला न्यूयाॅर्क में खेला जाएगा।

close whatsapp