T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं ऋषभ पंत, कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं ऋषभ पंत, कही ये बड़ी बात

जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 9 जून को खेला जाएगा

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने के साथ ही, क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच ये हाई वोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयाॅर्क में नवनिर्मित नसऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है

दूसरी ओर, इस मोस्ट अवेटेड मैच के लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है। तो वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बड़ा बयान सामने आया है। पंत का कहना है कि वह इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कहा- यह (IND vs PAK) हमेशा ही रोमांचक मैच होता है, क्योंकि यह स्पेशल मैच है। आप हमेशा काफी ज्यादा दबाव महसूस करते हैं, क्योंकि लोग इन मैचों को लंबे समय तक याद रखते हैं।

पंत द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितनी बेसब्री के साथ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंत कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

प्रैक्टिस मैच में पंत ने खेली थी धमाकेदार पारी

गौरतलब है कि पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को हुए प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। इस मैच में पंत ने तूफानी अंदाज में 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 53 रन बनाए थे। इसके बाद वे रिटायर हो गए थे। साथ ही इस मैच में भारतीय टीम ने 60 रनों से जीत हासिल की थी।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

close whatsapp