T20 World Cup 2024: श्रीलंकाई कप्तान वानिंदू हसरंगा ने ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स को लेकर चिंता जताई - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: श्रीलंकाई कप्तान वानिंदू हसरंगा ने ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स को लेकर चिंता जताई

टी20 वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका का सामना करने वाली है श्रीलंका

Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter X)
Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और कप्तान वानिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि इस आज 3 जून को श्रीलंका अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से करने वाली है।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले श्रीलंकाई कप्तान हसरंगा ने ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स को लेकर चिंता जताई है। बता दें कि श्रीलंका साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए तीन घंटे पहले ही ग्राउंड पहुंच गई है, जबकि उन्हें होटल से ग्राउंड तक पहुंचने में कुल 90 मिनट का समय लगता है।

वानिंदू हसरंगा ने जाहिर की चिंता

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान वानिंदू हसरंगा ने आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कहा- ऐसा नहीं है, अगर हम अंडर दी लाइट खेलते हैं, तो हम 10.30 बजे अंडर दी लाइट खेलने के लिए तैयार रहते हैं।

इस मैच के लिए एकमात्र चिंता ये है कि हमें मैदान पर जल्दी आना होगा। हमें सुबह 7.30 बजे आना पड़ा, क्योंकि हम मैदान से काफी दूर थे। होटल से यहां पर पहुंचने में टीम को 1 घंटा 30 मिनट लगता है। हमारी ये ही एकमात्र चिंता है।

बता दें कि हसरंगा को लेकर इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि श्रीलंका ने इससे पहले 12 घंटे की देरी से फ्लोरीडा से न्यूयाॅर्क के लिए उड़ान भरी थी। न्यूजवायर के अनुसार श्रीलंका को शुक्रवार शाम तक न्यूयाॅर्क पहुंचना था, लेकिन टीम शनिवार सुबह न्यूयाॅर्क पहुंची है। इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान हसरंगा ने घटिया ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स को लेकर आईसीसी से चिंता व्यक्त की है।

T20 World Cup 2024 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम

वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चारिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेल्लालागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।

रिजर्व: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियासकांत, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे।

close whatsapp