Virat Rohit T20 World Cup

साउथ अफ्रीका पहुंचे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित और विराट से करेंगे T20 World Cup को लेकर बात

रोहित और विराट ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से केपटाउन में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम चयन से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बात कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, टीम इंडिया के दो चयनकर्ता, शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में हैं और दूसरे टेस्ट के दौरान अजीत अगरकर भी टीम इंडिया के साथ होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बात करेंगे।

इसके अलावा एक खबर ये भी है कि, IPL के दौरान चयनकर्ता 30 खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे और इन्हीं खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना जाएगा। दरअसल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 विश्व कप से पहले भारत में आईपीएल का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट के दौरान टी20 के 30 बेहतरीन खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी।

IPL के आधार पर किया जाएगा T20 World Cup टीम का चयन

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं। अफगानिस्तान सीरीज से आपको कुछ नहीं पता चलेगा। सब कुछ आईपीएल के पहले महीने के आधार पर तय किया जाएगा।”

बीसीसीआई अधिकारियों को पता है कि वे किसी भी फ्रेंचाइजी को यह नहीं बता सकते हैं कि किस खिलाड़ी का कार्यभार कैसे संभालना है। आईपीएल का समापन मई के आखिरी सप्ताह में होगा। इसके बाद जून में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन आईपीएल फॉर्म के आधार पर ही होगा।

सीनियर अधिकारी ने आगे कहा कि, “बीसीसीआई कभी भी किसी फ्रेंचाइजी को किसी स्टार खिलाड़ी के कार्यभार का प्रबंधन करने के लिए नहीं कह सकता, जब तक कि यह चोट प्रबंधन का मामला न हो।” इसलिए ऐसी संभावना है कि आईपीएल के दो महीनों के दौरान कम से कम 25 से 30 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: जनवरी 3- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp