2007 से 2022 तक के टी-20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

2007 से 2022 तक के टी-20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची पर डालिए एक नजर

इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के पास दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका था।

T20 World Cup 2022 Winners (Image Source: ICC Twitter)
T20 World Cup 2022 Winners (Image Source: ICC Twitter)

इंग्लैंड ने 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत दर्ज कर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें, इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने साल 2010 में वेस्टइंडीज में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी।

इस खिताबी जीत के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के बाद दो बार टी-20 वर्ल्ड जीतने वाली केवल दूसरी टीम बन गई हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड अब T20I और ODI दोनों वर्ल्ड कप एक समय पर जीतने वाली पहली टीम भी है, उन्होंने 2019 में लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीता था, और इस समय दोनों खिताब एक ही टीम के पास है।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात देकर दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल पर गौर करे, तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में केवल 137/8 रन बनाए, और शान मसूद 38 रनों के साथ उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं सैम करन ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं मिली।

हालांकि, पाकिस्तान ने अपने टोटल का बचाव करते हुए प्रभावशाली गेंदबाजी की, लेकिन इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपना पहला T20I अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को छह गेंदे शेष रहते टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता दिया। हरिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए।

इस बीच, इस साल सितंबर में श्रीलंका से 2022 एशिया कप ट्रॉफी हारने के बाद पाकिस्तान के लिए यह दिल तोड़ने वाली हार थी। वहीं दूसरी ओर, 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण के विजेता भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गए थे, जबकि मेजबान और 2021 के विजेता ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। रिकॉर्ड तीन बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने वाली श्रीलंका टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही।

यहां देखिए टी-20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची –

वर्ष

विजेता जीता गया रनर-अप

मेजबान

2022 

इंग्लैंड   5 विकेट  पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया

2021 

ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट  न्यूजीलैंड

ओमान और यूएई 

2016 

वेस्टइंडीज 4 विकेट  इंग्लैंड

भारत

2014 

श्रीलंका 6 विकेट  भारत

बांग्लादेश

2012 

वेस्टइंडीज 36 रन  श्रीलंका 

श्रीलंका 

2010 

इंग्लैंड 7 विकेट  ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज

2009 

पाकिस्तान 8 विकेट  श्रीलंका 

इंग्लैंड

2007 

भारत 5 रन  पाकिस्तान

दक्षिण अफ्रीका 

टी-20 वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज –

वर्ष

विजेता कप्तान

POTM

POTS

2022 

इंग्लैंड जोस बटलर सैम करन

सैम करन

2021 

ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच मिचेल मार्श

डेविड वार्नर 

2016 

वेस्टइंडीज  डैरेन सैमी मार्लोन सैमुअल्स

विराट कोहली

2014 

श्रीलंका दिनेश चांदीमल, लसिथ मलिंगा कुमार संगकारा

विराट कोहली 

2012 

वेस्टइंडीज डैरेन सैमी मार्लोन सैमुअल्स

शेन वॉटसन

2010 

इंग्लैंड पॉल कॉलिंगवुड क्रेग कीस्वेटर

केविन पीटरसन

2009 

पाकिस्तान यूनुस खान शाहिद अफरीदी

तिलकरत्ने दिलशान

2007 

भारत एमएस धोनी इरफान पठान

शाहिद अफरीदी

close whatsapp