सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सुपर-8 से पहले ही मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
अद्यतन - Jun 15, 2024 8:32 am

अफगानिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी टीम ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 चरण में पहुंच गई है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल के दिनों में अफगानिस्तान के क्रिकेट सफलताओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे में बीच टूर्नामेंट से बाहर उनका बाहर अफगानी टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मुजीब को अभी तक सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। उन्होंने यूगांडा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवरों में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। उसके बाद दुर्भाग्य से, स्पिनर की दाहिनी तर्जनी (Index Finger) के जोड़ में चोट लग गई, यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुजीब उर रहमान के हाथ की चोट उन्हें परेशान कर रही है। उनके हाथ में मोच आ गई है। इसी वजह से वह आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से वह आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे। मुजीब ने युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए शुरुआती मैच खेला था। लेकिन बाची दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद खेले थे। नूर ने न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 1-1 विकेट हासिल किया था।
मुजीब उर रहमान की जगह हजरतुल्लाह जजई को किया गया टीम में शामिल
अफगानिस्तान की टीम में मुजीब उर रहमान जगह ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है। आईसीसी ने पुष्टि की है कि पापुआ न्यू गिनी पर अफगानिस्तान की जीत के बाद उनकी इवेंट तकनीकी कमेटी ने रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है।
जजई ने अभी तक अफगानिस्तानी टीम के लिए 43 T20I मैचों में 1138 रन रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनके आने से अफगानी टीम का बैटिंग ऑर्डर और भी मजबूत हो जाएगा। उन्होंने फरवरी के बाद से कोई T20I नहीं खेला है, लेकिन पिछले दो T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।