इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों नहीं हैं वो IPL 2023 का हिस्सा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों नहीं हैं वो IPL 2023 का हिस्सा 

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भाग नहीं ले रहे हैं क्रिस वोक्स और उन्होंने इसका कारण भी बताया है।

Chris Woakes (Image Source: Getty Images)
Chris Woakes (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद क्रिस वोक्स को आईपीएल नीलामी में बड़ी ही आसानी से कोई भी टीम खरीद सकती थी। लेकिन वे इस बार आईपीएल की नीलामी का हिस्सा नहीं है और उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया कि आखिर वे इस बार आईपीएल में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं।

गौरतलब है कि वे टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में वोक्स ने पांच विकेट लिए थे, जिसमें एक विकेट भारत के खिलाफ भी शामिल था, और वे इस बार आईपीएल का हिस्सा क्यों नहीं, इसकी वजह भी बताई है।

‘तो इस वजह से आईपीएल में नहीं हिस्सा ले रहे हैं क्रिस वोक्स’

बता दें कि उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके लिए ये एक आसान फैसला नहीं था, वह आगामी एशेज सीरीज के लिए एक दम फिट रहना चाहते हैं और इसके लिए वह वारविकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि चोट के कारण वे लगभग 2022 के पूर समर में क्रिकेट से दूर रहे थे।

आईपीएल के 16वें सीजन में का हिस्सा न होने को लेकर क्रिस वोक्स ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, यह मेरे लिए किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं था। मेरे मन का एक हिस्सा अभी भी ये चाहता है कि मैं आईपीएल में खेलूं क्योंकि ये एक बड़ा टूर्नामेंट और आर्थिक रूप से यह बहुत फायदेमंद हो सकता है। लेकिन मैं सिर्फ पैसों को लेकर डिसीजन नहीं लेना चाहता था।

अभी की स्थिति थोड़ी उलझी हुई है। हाल में ही टी-20 विश्व कप जीतने के बाद अधिक पैसे मिल सकते थे, और इस बार निश्चित रूप से कुछ अन्य खिलाड़ी हैं जो बड़ी बोली लगाने की संभावना रखते हैं। हालांकि मैं उस सूची में उन सब से आगे हो सकता था।

वोक्स ने आईपीएल को लेकर आगे कहा, मैंने बहुत से लोगों के साथ और कुछ फ्रैंचाइजी के साथ भी बातचीत की, जो उत्सुक लग रहे थे, इसकी वजह से इससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन पिछले साल इंग्लिश समर में क्रिकेट नहीं खेलने के कारण, मेरे पास ये एक अच्छा मौका है कि मैं खुद को इंग्लैंड के लिए एक अच्छे क्रिकेट समर के लिए तैयार कर सकूं।

close whatsapp