दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जेपी डुमिनी को बनाया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जेपी डुमिनी को बनाया कप्तान

JP Duminy. (Photo Source: Twitter)
JP Duminy. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के साथ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है जिसमे फाफ डू प्लेसि और क्विंटन डी कॉक इस सीरीज से भी चोटिल होने के कारण बाहर रहेंगे इसके अलावा इस टी20 सीरीज में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है जिसमे हासिम अमला, एडिन मार्करम और कुछ गेंदबाजों को भी आराम दिया गया है.

डुमिनी को बनाया कप्तान

एडिन मार्करम को आराम देने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए जेपी डुमिनी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयीं है और इसमें उनके साथ एबीडी विलियर्स भी रहेंगे टीम में पिछले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर हेनरिक क्लासें को भी इस टीम में जगह दी गयीं है इसके अलावा बल्लेबाज क्रिस्टीयन जोंकर और तेज गेंदबाज़ जूनियर डाला को पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह दी गयीं है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दिया आराम

इस टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के कारण के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के प्रवक्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इन्हें आराम दिया गया है जो इस टी20 सीरीज के खत्म होने के 5 दिन बाद ही शुरू हो जाएगी और इसीलिए सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज से पहले आराम मिलना बेहद जरुरी है.

विश्वकप को ध्यान में रखकर किया टीम चयन

जोंडी ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि 2020 में होने टी20 विश्वकप को हमने ध्यान में रखकर इस टीम का चयन किया है क्योंकी इसमें अब अधिक समय नहीं बचा है और हमें इसके लिए अभी से टीम को बनाना होगा जिसके लिए हमने इमरान ताहिर को भी आराम देकर तबरेज शम्सी और एरोन फंगिसो को मौका दिया है.

यहाँ पर देखिये भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम :

जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहारदीन, जूनियर डाला, एबी डी विलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटर्सन, एरोन फांगिसो, एंडिल फहलुकेवेओ, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स.

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp