बल्लेबाजी कोच ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा- मुझे नहीं लगता उन्हें... - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी कोच ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा- मुझे नहीं लगता उन्हें…

पहली पारी में विराट कोहली ने 38 रनों की अहम पारी खेली।

Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 245 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। वहीं विराट कोहली ने 38 रनों की अहम पारी खेली। इससे पहले शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने विराट कोहली को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी की है।

बता दें कि कोहली पहले टेस्ट मैच से पहले सिर्फ एक नेट सत्र का हिस्सा रहे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई। वह अब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि कोहली करियर के उस मुकाम पर हैं, जहां उन्हें बहुत अधिक अभ्यास की जरूरत नहीं है।

यह अच्छा संकेत है- विक्रम राठौड़

विक्रम राठौड़ ने कहा, विराट अपने करियर के जिस पड़ाव पर है, मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत अधिक अभ्यास की जरूरत है। वह बहुत अधिक बल्लेबाजी करते हैं और प्रशिक्षण लेते हैं। इसलिए, अगर वह कुछ दिन कम अभ्यास करते हैं तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने आगे कहा कि, हमने देखा वह कितना अच्छा खेल रहे थे। ऐसा नहीं लग रहा था कि वह छह महीने के लिए रेड-बॉल क्रिकेट से दूर थे। यह भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

‘केएल राहुल हमारे लिए संकटमोचक’

उन्होंने केएल राहुल की पारी के बारे में बात करते हुए कहा, राहुल हमारे लिए संकटमोचक साबित हो रहे हैं। हर बार अगर कठिन परिस्थितियां आती हैं तो वह ऐसे व्यक्ति हैं जो इसे अच्छी तरह से संभालते हैं। उनका कुछ खास प्लान नहीं है, बस वह अपने को लेकर क्लीयर थे। उन्होंने उचित गेंदों पर डिफेंड किया और कुछ गेंदों पर अटैक किया।

ये भी पढ़ें-  AUS vs PAK: MCG टेस्ट के दौरान फैन्स ने दिवंगत शेन वॉर्न को दी विशेष श्रद्धांजलि

close whatsapp