Chappell-Hadlee Trophy: ट्राॅफी में टी20 प्रारूप को किया गया शामिल, पाॅइंट सिस्टम से होगी विजेता की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Chappell-Hadlee Trophy: ट्राॅफी में टी20 प्रारूप को किया गया शामिल, पाॅइंट सिस्टम से होगी विजेता की घोषणा

चैपल-हेडली ट्राॅफी का अगला सीजन 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। 

New Zealand vs Australia (Image Credit- Twitter)
New Zealand vs Australia (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में है और यहां पर दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हालांकि, अब बड़ी खबर आ रही है कि अभी दोनों टीमों में से जो भी वनडे सीरीज को अपने नाम करता था, उसे चैपल-हेडली ट्राॅफी का विजेता माना जाता था।

लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब इसमें टी20 सीरीज के मैचों को भी शामिल कर दिया है। इसके बाद वनडे सीरीज के जीतने के साथ, टी20 सीरीज जीतने वाली टीम को ही यह ट्राॅफी दी जाएगी, लेकिन इसके लिए सिर्फ सीरीज जीतना काफी नहीं होगा, बल्कि मैच जीतने के बाद मिलने वाले पाॅइंट्स महत्वपूर्ण होंगे। लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद जिस टीम के पास भी सबसे ज्यादा पाॅइंट होंगे, वह चैपल-हेडली ट्राॅफी को अपने नाम कर लेगी।

दूसरी ओर, ट्राॅफी में नए पाॅइंट सिस्टम आने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सर रिचर्ड हेडली ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- यह देखकर बहुत अच्छा लगा है कि ट्राॅफी में अब और पारदर्शिता और प्रोफाइल होगी। मुझे नई चीजें पसंद हैं, खासकर लगातार होने वाली 50 और 20 ओवर की सीरीज के दौरान। इसके बाद मैच और ज्यादा रिलेवेंट होंगे। ट्राॅफी लंबे समय तक दांव पर रहेगी और सीरीज में खेलने के लिए बहुत कुछ है।

तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने कहा- मैं युवा खिलाड़ियों को रास्ते और राष्ट्रीय प्रणाली के माध्यम से बढ़ावा देने में बहुत विश्वास रखता हूं और आने वाले वर्षों में कुछ युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ट्रॉफी के लिए कीवी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना विशेष रूप से सुखद होगा।

ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर पूरा शेड्यूल

पहला टी20 21 फरवरी – स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

दूसरा टी20 23 फरवरी – एडेन पार्क, ऑकलैंड

तीसरा टी20 25 फरवरी – एडेन पार्क, ऑकलैंड

पहला टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च – बासिन रिजर्व, वेलिंगटन

दूसरा टेस्ट 8 मार्च से 12 मार्च – हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च

close whatsapp