दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर तबरेज शम्सी से नहीं झेली जा रही दिल्ली की गर्मी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर तबरेज शम्सी से नहीं झेली जा रही दिल्ली की गर्मी

तबरेज शम्सी ने ट्वीट कर लिखा, 'बाहर 42 डिग्री सेल्सियस की ठंड है। यहां गर्मी बिल्कुल नहीं है'।

Kagiso Rabada and Tabraiz Shamsi landed in Delhi (Photo Source: Instagarm/cricket_south_africa)
Kagiso Rabada and Tabraiz Shamsi landed in Delhi (Photo Source: Instagarm/cricket_south_africa)

9 जून से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांच मैंचो की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसका पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जून को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने दिल्ली की गर्मी को लेकर एक ट्वीट किया है।

दिल्ली का तापमान हमेशा से ही गर्मियों में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहता है और 9 जून को मुकाबले में इस तापमान में खेलना दोनों ही टीमों के लिए काफी मुश्किल भरा रहेगा। शम्सी ने दिल्ली की चिलचिलाी गर्मी को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद तमाम क्रिकेटरों ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

तबरेज शम्सी ने ट्वीट किया, ‘बाहर 42 डिग्री सेल्सियस की ठंड है। बिल्कुल गर्मी नहीं है’। जिसके बाद एक यूजर ने लिखा कि, ’43 डिग्री लाहौर का तापमान है’। इस पर शम्सी ने लिखा, ‘आप लोग इस गर्मी में रह कैसे पाते हैं’।

ये रहा ट्वीट:

युवा ब्रिगेड दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए पूरी तरह से तैयार

इस सीरीज में भारत की ओर से तमाम युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कुछ टीम में वापसी भी कर रहे हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो टीम में ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर और हार्दिक पांड्या टीम में है। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पहली बार भारतीय टीम से खेलने जा रहे हैं। इनके अलावा टीम में हर्षल पटेल और आवेश खान को भी चुना गया है।

सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं टीम की कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा गया है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा कर रहे हैं। वहीं अनकैप्ड विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी टीम में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि पार्नेल ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 2017 में खेला था।

close whatsapp