Tamim Iqbal की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इलाज के बाद भी पूरी तरह फिट नहीं है यह बांग्लादेशी खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Tamim Iqbal की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इलाज के बाद भी पूरी तरह फिट नहीं है यह बांग्लादेशी खिलाड़ी

Tamim Iqbal ने कहा कि, फिर से मैदान पर आकर अच्छा लगा, 50 ओवरों तक फील्डिंग करना और 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना एक अच्छा एहसास था।

Tamim Iqbal (Photo Source: Twitter)
Tamim Iqbal (Photo Source: Twitter)

बीते शनिवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 86 रनों से जीता। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज से क्रिकेट में वापसी कर रहे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की अभी भी पीठ में तकलीफ बनी हुई है। दरअसल उनकी पीठ की समस्या के कारण ही पहले उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया था और यहां तक कि उन्हें कप्तानी की भूमिका से भी हटना पड़ा था। वहीं कीवी के खिलाफ मैच के बाद तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal) ने अपनी फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया दी।

फिर से मैदान पर वापस आकर अच्छा लगा- तमीम इक़बाल

तमीम इक़बाल ने कहा कि, फिर से मैदान पर वापस आकर अच्छा लगा, 50 ओवरों तक फील्डिंग करना और 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना एक अच्छा एहसास था लेकिन मेरी पीठ में अभी भी बहुत दर्द बना हुआ है। मैं इस पर अपने फिजियो के साथ काम कर रहा हूं लेकिन सचाई यह है कि अभी भी दर्द है। ईमानदारी से कहूं तो, जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मुझे घबराहट महसूस हुई, लेकिन शुरुआती ओवर के बाद वे दूर हो गईं।

उन्होंने आगे कहा कि, चाहे मैं बल्लेबाजी कर रहा था या फील्डिंग, मुझे यह समझने के लिए मैदान पर समय बिताने की जरूरत थी कि मेरा शरीर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है। कठिनाइयां थीं और अब भी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते समय मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होता है और मैं ऐसा करने का प्रयास करता हूं। यह मैदान पर चलने और खेलने जितना आसान नहीं है, खासकर एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ।

तमीम इक़बाल ने आगे कहा कि, मैंने अपना सब कुछ देने की कोशिश की। मेडिकल टीम यह तय करेगी कि मेरी स्थिति को कैसे बेहतर तरीके से संभालना है। दरअसल इसे पूरी तरह से हल नहीं किया जा सकता है, इसलिए हमें इसे कम करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मुझे उम्मीद है कि एक उचित प्लान तैयार की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि अगले गेम में मुझे कम घबराहट होगी। मैं मेडिकल टीम के साथ अपनी फिटनेस पर चर्चा कर रहा हूं।

यहां पढ़ें: एशिया कप फाइनल के बाद लगातार दो मैचों से बाहर हो चुके हैं मोहम्मद सिराज, वर्ल्ड कप खेलने पर भी संशय!

close whatsapp