तस्कीन अहमद ने रावलपिंडी में दिखाया अपना कमाल, विल यंग को जबरदस्त गेंद पर किया बोल्ड

VIDEO: तस्कीन अहमद ने रावलपिंडी में दिखाया अपना कमाल, विल यंग को जबरदस्त गेंद पर किया बोल्ड

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए।

NZ vs BAN (Pic Source-X)
NZ vs BAN (Pic Source-X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच शानदार मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। अब बांग्लादेश को अगर मैच में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को घातक गेंदबाजी करनी होगी।

इस बीच बांग्लादेश ने गेंदबाजी में काफी अच्छी शुरुआत की है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को अपनी एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। विल यंग बांग्लादेश के खिलाफ अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए।

तस्कीन अहमद ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ही ओवर में पहला विकेट अपने नाम किया। तस्कीन की शानदार इनस्विंग गेंद को विल यंग बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। सलामी बल्लेबाज इस गेंद को देख खुद हैरान रह गए।

यहां देखें वीडियो:

केन विलियमसन 5 रन बनाकर हुए आउट

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 237 रनों की जरूरत है। हालांकि, इस मैच में उनकी शुरुआत काफी खराब हुई है और विल यंग के अलावा केन विलियमसन भी वापस पवेलियन लौट चुके हैं। विलियमसन ने सिर्फ पांच रन ही बना सके।

अनुभवी बल्लेबाज का विकेट घातक तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने झटका। बहरहाल, भले ही न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई है, लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। बांग्लादेश की बात की जाए तो टीम की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जाकेर अली ने 45 रनों का योगदान दिया।

रिशद हुसैन ने 26 रन बनाए, जबकि तंजीद हसन ने 24 रनों की पारी खेली। कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

close whatsapp