'हमें अपनी कला को बेहतर करने की जरूरत है और...', भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद तस्कीन अहमद ने किया रिएक्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमें अपनी कला को बेहतर करने की जरूरत है और…’, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद तस्कीन अहमद ने किया रिएक्ट

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Taskin Ahmed (Photo Source: Twitter)
Taskin Ahmed (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस महत्वपूर्ण मैच को टीम इंडिया ने 86 रनों से अपने नाम किया और टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इस दौरे पर बांग्लादेश के खिलाड़ी लय में नहीं दिखे हैं। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब नजमुल हुसैन शांतो की टीम को टी-20 सीरीज में मात मिली है। वहीं टी20 सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बड़ा बयान दिया है। तस्कीन अहमद ने कहा कि हमें अपनी कला को और बेहतर करने की जरूरत है और वापस जाकर अच्छे विकेट पर खेलना होगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक तस्कीन अहमद ने कहा कि, ‘हमें अपनी कला को बेहतर करने की जरूरत है। यही नहीं सभी खिलाड़ियों को घर वापस जाकर अच्छे विकेट पर खेलना होगा। हमारी हार की सबसे बड़ी वजह यही है। हमने बोर्ड को बता दिया है और मैं कह सकता हूं कि वो भी इस पर जल्दी से काम शुरू करेंगे। अब यह उनके ऊपर है कि वो अपने घर की परिस्थिति को कैसे बेहतर करते हैं।’

हमें टीम इंडिया के बड़े टोटल का जवाब आक्रामक तरीके से देना होगा: तस्कीन अहमद

बेहतरीन तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘दिल्ली में औसत स्कोर 200 रनों से ज्यादा का था। दोनों ग्वालियर और दिल्ली में बल्लेबाजी पिच थी। हालांकि, हम दोनों जगह अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। यह हमारी ही गलती है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। हमें उनके बड़े टोटल का जवाब आक्रामक तरीके से देना होगा। अगर आपके टॉप के 4 या 5 बल्लेबाज फेल हो जाते हैं, तो आप टी20 क्रिकेट में कुछ नहीं कर सकते हैं।’

अब भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आगामी मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?