आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले से बाहर हुए तस्कीन अहमद - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले से बाहर हुए तस्कीन अहमद

रिपोर्ट के मुताबिक तस्कीन अहमद की जगह रेजौर रहमान राजा बांग्लादेश टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं।

Taskin Ahmed
Taskin Ahmed. (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP via Getty Images)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वो इस टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, तस्कीन अहमद को यह चोट हाल ही में संपन्न हुए आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के दौरान लगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

बांग्लादेश खिलाड़ियों ने 2 अप्रैल से टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। अभ्यास सत्र के दौरान तस्कीन अहमद भी वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी नहीं की। आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला 4 अप्रैल से ढाका में शुरू होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक तस्कीन अहमद की जगह रेजौर रहमान राजा बांग्लादेश टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं। BCB मेडिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक तस्कीन को इस चोट से ठीक होने में अभी भी 2 हफ्ते और लगेंगे। आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में तस्कीन अहमद ने 13 विकेट झटके थे। चोटिल होने की वजह से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी कुछ मुकाबले नहीं खेल पाए थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा की

1 अप्रैल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मुकाबले के लिए अपने खेमे की घोषणा की। टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन कर रहे हैं। तमीम इकबाल, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम भी इस खेमे में शामिल किए गए हैं। बांग्लादेश इस एकमात्र टेस्ट मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। उन्होंने टी-20 सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए यह रही बांग्लादेश टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय।

close whatsapp