वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

बतौर नियमित लिमिटेड ओवर्स कप्तान के तौर पर यह रोहित शर्मा की पहली वनडे सीरीज होने वाली है।

Team India. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Team India. (Photo Source: Twitter/BCCI)

साउथ अफ्रीका के निराशाजनक दौरे को खत्म करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट आए हैं। जिसमें अब उनको घरेलू जमीन पर 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे। जिसमें टीम इंडिया की कोशिश एकबार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की होगी क्योंकि अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर सभी भारतीय टीम के खिलाड़ी 30 और 31 जनवरी तक वहां पर पहुंच गए थे। जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जहां 29 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने अहमदाबाद रवाना होने को लेकर जानकारी को साझा किया था। जिसमें उनके साथ फ्लाइट में ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन भी थे।

बता दें कि बतौर नियमित वनडे कप्तान रोहित शर्मा के करियर की यह पहली सीरीज होने जा रही है, जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर सभी की सबसे ज्यादा नजरें टिकी रहेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफीशियल का बयान जो इंडिया टुडे में छपा उसके अनुसार सभी खिलाड़ी 3 दिन के लिए अपने कमरों में क्वारंटाइन रहेंगे।

रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होने वाला टीम का चयन करना

बतौर नियमित कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज खेलने जा रहे रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान काम नहीं होने वाला है। क्योंकि एक तरफ जहां वह खुद चोट के बाद फिट होकर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ वनड़े सीरीज में भारतीय टीम के मध्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी देखने को मिली थी।

इसके अलावा गेंदबाजी के मोर्चे पर भी रोहित शर्मा को एक कप्तान के तौर पर काफी माथापच्ची करनी होगी। जिसमें उनकी राह इस मामले में बिल्कुल भी आसान नहीं दिखाई दे रही है। क्योंकि भारतीय पिचों पर वैसे ही बल्लेबाजों का बोलबाला साफतौर पर देखने को मिलता है।

यहां पर देखिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

close whatsapp