ऑपरेशन के बाद केएल राहुल का ऐसा हाल देख, चिंता में कितनी तड़प रही होंगी अथिया शेट्टी!
बल्लेबाज केएल राहुल की हाल ही में हुई थी सर्जरी।
अद्यतन - May 11, 2023 6:20 pm

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अब IPL का हिस्सा नहीं हैं, जिसका कारण है RCB के खिलाफ उनको लगी चोट। बेहद अहम मोड़ पर राहुल लीग से बाहर हुए हैं, दूसरी ओर अब वो अपने फैन्स को हर एक अपडेट दे रहे हैं सोशल मीडिया के जरिए। इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था, जिसने शायद अथिया की टेंशन को बढ़ा दिया होगा।
केएल राहुल की टीम कहां है अंक तालिका पर?
दूसरी ओर IPL 2023 की अंत तालिका पर अभी LSG टीम चौथे नंबर पर है, वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस टीम को अपने सभी मैच जीतने ही होंगे और बाकी टीम के प्रदर्शन पर भी अब निर्भर होना होगा लखनऊ सुपर जायंट्स को।
अथिया शेट्टी कितनी टेंशन में होगी केएल राहुल को लेकर!
*बल्लेबाज केएल राहुल की हाल ही में हुई थी सर्जरी।
*इसी ऑपरेशन को लेकर लगाई उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी।
*जिसमें वो अस्पताल में एडमिट नजर आ रहे हैं, वीडियो में।
*चोट के कारण WTC 2023 फाइनल से भी बाहर हुए राहुल।
केएल राहुल की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
सर्जरी के बाद राहुल ने ये पोस्ट किया था शेयर
आज IPL में होने वाला मैच भी काफी अहम होगा
वहीं प्लेऑफ्स की गणित को देखते हुए आज IPL में काफी ज्यादा अहम मैच होने वाला है. जहां KKR टीम का सामना राजस्थान से होगा और दोनों ही टीमों के पास फिलहाल 10-10 अंक हैं। ऐसे में आज दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा ही मुकाबला है।