कोरोना से रिकवर होते ही प्रैक्टिस पर लौटे रोहित शर्मा, नेट्स में जमकर बहाया पसीना - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना से रिकवर होते ही प्रैक्टिस पर लौटे रोहित शर्मा, नेट्स में जमकर बहाया पसीना

पांचवें टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा हुए थे कोविड पॉजिटिव।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में कोरोना को मात देने के बाद नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आए। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए तैयारी करने के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। सोमवार को रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से पहले अपना पहला नेट सेशन किया।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए रोहित ने नेट सेशन का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “रोहित शर्मा नेट में उतरें, सीमित ओवर फॉर्मेट खेलने की तैयारी.” वीडियो में रोहित भारतीय टीम के सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। अश्विन और रोहित, दोनों ही भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल रहे है।

यहां देखिए रोहित शर्मा का वो वीडियो

रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब

गौरतलब है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वो कोरोना से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। उस सीरीज के दौरान हिटमैन अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। यहां रोहित शर्मा वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। टी-20 सीरीज का पहला मुकबाला 7 चुलाई को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा  की कप्तानी में टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में रोहित शर्मा इस सीरीज में रन बनाकर फॉर्म में लौटना चाहेंगे।

रोहित इससे पहले आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि वहां उनका प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा था। उस टूर्नामेंट के दौरान रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। ऐसे में निश्चित रूप से आगामी सीरीज में सभी की नजरें रोहित शर्मा पर रहेगी।

close whatsapp