वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की आने वाली है शामत, पहले टी-20 में बड़े-बड़े छक्के लगाने तैयारी कर रहे हैं हिटमैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की आने वाली है शामत, पहले टी-20 में बड़े-बड़े छक्के लगाने तैयारी कर रहे हैं हिटमैन

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा को दिया गया था आराम।

Rohit Sharma  (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था वो टी-20 सीरीज के लिए वापस आ गए हैं और यहां एक बार फिर से वो कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और उस सीरीज में कुछ मुकाबलों को छोड़ दें तो बाकी के मैचों में रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में फैंस विंडिज के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।

इस बीच बीसीसीआई ने पहले मुकाबले से ठीक कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें रोहित शर्मा मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में जोरदार अभ्यास कर रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कप्तान मैच से पहले वार्म अप करते हुए’।

यहां देखिए रोहित शर्मा का वो वीडियो

टी-20 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं बाकी के सभी बड़े खिलाड़ी यहां खेलते हुए नजर आएंगे। चूंकि कुछ ही महीनों बाद सभी टीमों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेनी है, उस लिहाज से दोनों ही टीमें के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।

इस सीरीज के पहले तीन मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। पहला मैच तरौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेली जाएगी। यह मुकाबला इस स्टेडियम में खेले जाने वाला यह पहला मैच होगा। दूसरा और तीसरा मैच वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला जाएगा और अंतिम दो मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड के रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

close whatsapp