Ravichandran Ashwin Birthday: ड्रेसिंग रूम में कटा केक, साथी खिलाड़ियों ने अश्विन के चेहरे पर जमकर लगाए केक
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2024 10:43 अपराह्न

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने उनके स्पेशल दिन पर उन्हें सरप्राइज देने का प्लान बनाया और सभी ने ड्रेसिंग रूम में केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने उनके चेहरे पर केक भी लगाए।
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और कुलदीप यादव साथ मिलकर अश्विन के चेहरे पर केक लगा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इस तस्वीर को अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा की है। जब अश्विन केक काट रहे थे, तो भारतीय टीम ने बर्थ डे विश करते हुए गाना गाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
Birthday celebration of Ravi Ashwin in Team India’s dressing room.🎂❤️ pic.twitter.com/fsL2BC4Cpg
— Jaipal Abhishek singh (@JaipalabhishekS) September 17, 2024
Birthday celebrations of Ravi Ashwin with Team India in the dressing room. ❤️
– A beautiful picture. 👌 pic.twitter.com/4Zl5RLFvUl
— Cricket addicted 🏏🇮🇳 (@VikashJ13660845) September 17, 2024
आर अश्विन के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस बेहतरीन स्पिनर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 700 से अधिक विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में 9वें स्थान पर अश्विन
अपने करियर के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 18 टेस्ट में हासिल किया। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। अनिल कुंबले इस लिस्ट में एक अन्य भारतीय स्पिनर हैं।
फिलहाल रविचंद्रन अश्विन एक लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। जहां चेन्नई में आर अश्विन कुछ रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि, अगर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 22 विकेट और ले लेते हैं, तो वह कुंबले को पछाड़कर भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगे।