भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का कर दिया सूपड़ा साफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का कर दिया सूपड़ा साफ

119 रनों से जीता भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच।

Mohammed Siraj Celebrates his wicket with his teammates. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Mohammed Siraj Celebrates his wicket with his teammates. (Photo Source: Twitter/BCCI)

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हरा नया इतिहास रचा है, साथ ही भारत ने मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। जिसके बाद कई नए रिकॉर्ड बने और ट्रॉफी भी टीम इंडिया की झोली में आ गई।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश भी नहीं रोक पाई भारतीय टीम की जीत

आखिरी और तीसरे वनडे मैच में मौसम ने काफी परेशान किया, कई बार बारिश के कारण खेल को भी रोकना पड़ा। लेकिन उसके बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखा और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का उनके घर में किया बुरा हाल

*डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रनों से जीती टीम इंडिया।
*बारिश के बाद सिर्फ 35-35 ओवर का हुआ था मैच।
*टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बनाए थे 256 रन।
*जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम बना पाई 137 रन।

वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय टीम की तस्वीर

गिल के आगे फेल होते नजर आए मेजबान टीम के गेंदबाज

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी, जहां शुरूआत से ही टीम के बल्लेबाज अगल रंग में नजर आ रहे थे और कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक भी जमाया। जिसके बाद शुभमन गिल ने भी 98 रनों की नाबाद पारी खेली, दूसरी ओर बारिश के कारण वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

गेंदबाजी में छा गए चतुर, चालाक चहल

बल्लेबाजी में शिखर धवन, गिल और अय्यर ने अपना जलवा दिखाया, तो गेंदबाजी में एक बार फिर से चहल की फिरकी के आगे बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। जहां आखिरी मैच में चहल ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों का शिकार किया और टीम इंडिया के लिए जीत आसान कर दी।

close whatsapp