टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने छोड़े लड्डू जैसे कैच, सोशल मीडिया पर उड़ी टीम इंडिया की खिल्ली - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने छोड़े लड्डू जैसे कैच, सोशल मीडिया पर उड़ी टीम इंडिया की खिल्ली

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Ind vs Nepal (Pic Source-Twitter)
Ind vs Nepal (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारतीय प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआती 5 ओवर में ही नेपाल के दोनों ओपनर के तीन कैच छोड़ दिए। मुकाबले के पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल को काफी अच्छी गेंद फेंकी जो नेपाल टीम के बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधा पहली स्लिप की ओर गई जहां श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे।

इस गेंद को काफी आसानी से पकड़ा जा सकता था लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस कैच को छोड़ दिया। भारतीय टीम को पहली सफलता पहले ओवर में ही मिल सकती थी हालांकि श्रेयस अय्यर ने इस मौके को पूरी तरह से छोड़ दिया। इसके तुरंत बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने आसिफ शेख को एक बेहतरीन गेंद फेंकी। आसिफ शेख ने इस पर कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद कवर पॉइंट की ओर गई जहां विराट कोहली खड़े हुए थे। यह भी काफी आसान कैच था और विराट कोहली ने इस कैच को छोड़ दिया।

इसके बाद मुकाबले के पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी ने कुशल भुर्तेल को एक गेंद फेंकी जो बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के पास गई। यह कैच भी काफी आसान था लेकिन किशन ने इसको भी छोड़ दिया। इस गेंद पर नेपाल को चार रन मिले।

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग को देख तमाम फैंस सोशल मीडिया पर हुए नाराज:

https://twitter.com/ijanzaib/status/1698636755178586457?s=20

 

बता दें, एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में नेपाल टीम को पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। पाकिस्तान ने उनको 238 रनों से हराया था। वहीं भारतीय टीम का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया।

अब जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी। भारतीय टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने की वजह से उन्हें एक अंक मिला है जबकि नेपाल का खाता अभी तक नहीं खुला है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए