टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने छोड़े लड्डू जैसे कैच, सोशल मीडिया पर उड़ी टीम इंडिया की खिल्ली - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने छोड़े लड्डू जैसे कैच, सोशल मीडिया पर उड़ी टीम इंडिया की खिल्ली

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Ind vs Nepal (Pic Source-Twitter)
Ind vs Nepal (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारतीय प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआती 5 ओवर में ही नेपाल के दोनों ओपनर के तीन कैच छोड़ दिए। मुकाबले के पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल को काफी अच्छी गेंद फेंकी जो नेपाल टीम के बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधा पहली स्लिप की ओर गई जहां श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे।

इस गेंद को काफी आसानी से पकड़ा जा सकता था लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस कैच को छोड़ दिया। भारतीय टीम को पहली सफलता पहले ओवर में ही मिल सकती थी हालांकि श्रेयस अय्यर ने इस मौके को पूरी तरह से छोड़ दिया। इसके तुरंत बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने आसिफ शेख को एक बेहतरीन गेंद फेंकी। आसिफ शेख ने इस पर कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद कवर पॉइंट की ओर गई जहां विराट कोहली खड़े हुए थे। यह भी काफी आसान कैच था और विराट कोहली ने इस कैच को छोड़ दिया।

इसके बाद मुकाबले के पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी ने कुशल भुर्तेल को एक गेंद फेंकी जो बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के पास गई। यह कैच भी काफी आसान था लेकिन किशन ने इसको भी छोड़ दिया। इस गेंद पर नेपाल को चार रन मिले।

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग को देख तमाम फैंस सोशल मीडिया पर हुए नाराज:

https://twitter.com/ijanzaib/status/1698636755178586457?s=20

 

बता दें, एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में नेपाल टीम को पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। पाकिस्तान ने उनको 238 रनों से हराया था। वहीं भारतीय टीम का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया।

अब जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी। भारतीय टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने की वजह से उन्हें एक अंक मिला है जबकि नेपाल का खाता अभी तक नहीं खुला है।

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी