ट्रोल होने से बचने के लिए राहुल द्रविड़ ने निकाली निंजा टेक्निक, गिनवा रहे हैं विंडीज दौरे के 3 Positives - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्रोल होने से बचने के लिए राहुल द्रविड़ ने निकाली निंजा टेक्निक, गिनवा रहे हैं विंडीज दौरे के 3 Positives

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा का प्रदर्शन रहा था शानदार।

Rahul Dravid And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारी के नजरिए से देखा जा रहा था। इस सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी चोटिल थे और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में, हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली। लेकिन यहां हार्दिक और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

7 वर्षों में पहली बार, भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में हार गया और पांच मैचों की सीरीज में उन्हें 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अपमानजनक हार के बाद फैंस ने टीम, कप्तान और मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की। लेकिन इसी बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस को तीन सबसे बड़ी पॉजिटिव चीजें बताई।

टी-20 सीरीज के फाइनल मैच में भारत की आठ विकेट की हार के बाद रविवार को लॉडरहिल में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ आए। उनसे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कठोर सवाल पूछे गए। इसी दौरान भारत के महान बल्लेबाज ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया, जिन्होंने पांच मैचों की सीरीज का दौरान शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें दो बल्लेबाज और एक गेंदबाज शामिल हैं।

जायसवाल, तिलक और मुकेश कुमार को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

द्रविड़ ने कहा कि, इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो टीम के लिए अच्छा संकेत है। हेड कोच ने कहा, “मुझे लगा कि इस सीरीज में हमारे लिए डेब्यू करने वाले सभी तीन खिलाड़ी शानदार रहे। चौथे गेम में यशस्वी जायसवाल, मुझे लगा कि उन्होंने बहुत अच्छी पारी खेली। उन्होंने हमें दिखाया कि वह आईपीएल में क्या कर सकते हैं और उसी प्रदर्शन को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहराया।”

तिलक वर्मा को लेकर हेड कोच ने कहा कि, “तिलक वर्मा, मुझे लगा कि, मिडिल ऑर्डर में उनका आना वास्तव में अच्छा था। वह कभी-कभी बहुत कठिन परिस्थितियों में आते थे। वह बहुत सकारात्मक खेलते हैं, खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं, शानदार फील्डिंग करते हैं। साथ ही में वह एक या दो ओवर भी फेंक सकता है। इसलिए तिलक का टीम में होना हमारे लिए काफी अच्छा संकेत है।

मुकेश कुमार को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, “मुकेश भी। उन्होंने इस सीरीज में सभी प्रारूपों में डेब्यू किया और मुझे लगा कि उन्होंने अच्छा किया। डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता शानदार है। कभी-कभी उन्हें कुछ बहुत बड़े, शक्तिशाली, हार्ड-हिटर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जाता था और उन्होंने उन मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया।”

close whatsapp