रवि शास्त्री ने अब महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही यह बड़ी बात और उन्हें बताया किंग कॉंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री ने अब महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही यह बड़ी बात और उन्हें बताया किंग कॉंग

तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं एमएस धोनी।

Ravi Shastri and MS Dhoni
Ravi Shastri and MS Dhoni. (Photo Source: DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का मानना है कि धोनी ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वो सब कुछ हासिल कर लिया है जो एक कप्तान हासिल कर सकता है, इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना है कि धोनी व्हाइट बॉल के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।

एमएस धोनी और रवि शास्त्री आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एकसाथ काम करेंगे। जहां रवि शास्त्री बतौर मुख्य कोच टीम के साथ रहेंगे वहीं इस आईसीसी इवेंट के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया है। बतौर कोच ये रवि शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट होने की संभावना है।

एमएस धोनी की तारीफ में रवि शास्त्री ने क्या कहा ?

रवि शास्त्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। Fan Code से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि “एमएस धोनी व्हाइट बॉल के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं। एकबार उनके आईसीसी टूर्नामेंट के रिकॉर्ड पर नजर डालिए, उन्होंने क्या नहीं जीता है ? आईपीएल, चैंपियंस लीग, सभी आईसीसी टूर्नामेंट। जब बात व्हाइट बॉल क्रिकेट की हो तो उनके आस-पास भी कोई नहीं है। इस हिसाब से आप उन्हें किंग कॉंग भी बुला सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “धोनी कप्तानी के दौरान जिस तरह से खुद को शांत रखकर संभालते हैं वहीं उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। जब आईपीएल में भी कई टीम चौके छक्के के किए इधर उधर शॉट खेलते रहते हैं उस दौरान भी धोनी की टीम शांति के साथ मैच में अपना कंट्रोल बनाए हुए रहती है।

धोनी की कप्तानी में इस सीजन CSK ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन

हालांकि शास्त्री ने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा उस गलत नहीं कहा जा सकता है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह से आईपीएल 2021 सीजन में प्रदर्शन किया है वो तारीफ के काबिल है। 2020 में चेन्नई आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, उस प्रदर्शन को भूलते हुए चेन्नई इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।

इस सीजन में चेन्नई ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से उन्हें मात्र 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 9 जीत के साथ चेन्नई इस आईपीएल में 18 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है। चेन्नई के अलावा दिल्ली भी इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

close whatsapp