भारतीय खिलाड़ी पर कैरी ओ कीफ के नस्लभेदी तंज से टीम इंडिया को लगा बुरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय खिलाड़ी पर कैरी ओ कीफ के नस्लभेदी तंज से टीम इंडिया को लगा बुरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज की चर्चा मैदान के बाहर हो रहे विवादों के कारण भी हो रही है। इस बार जो मुद्दा गर्माया है उसे हवा किसी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी कैरी ओ कीफ ने दी है।

हुआ यूं कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन, कैरी ओ कीफ ने मयंक अग्रवाल द्वारा रणजी ट्रॉफी में लगाए तीहरे शतक पर कमेंट मार दिया। ओ कीफ़ ने कहा कि भारतीय ओपनर ने ये कारनामा किसी रेलवे कैंटीन और स्टाफ के खिलाफ दिखाया है।

इस कमेंट के बाद चारों तरफ से लोगों का गुस्सा फूट गया। यहां तक कि ओ कीफ को माफी तक मांगनी पड़ गयी। टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी अपने अंदाज में उन्हें खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे भी बेहतर मयंक अग्रवाल ने उन्हें अपने बल्ले से मुंह तोड़ जवाब दिया और अपने डेब्यू मैच में 76 और 42 रन के स्कोर बनाए। साथ ही फील्ड पर कुछ बढ़िया कैच पकड़े।

इसी बीच ओ कीफ फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के नामों का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कोई अपने बच्चों के ऐसे नाम कैसे रख सकता है। बहरहाल भारतीय टीम ने उनकी इन हरकतों पर किसी किस्म के शिकायत दर्ज न कराने का मन बनाया है।
मीडिया से चर्चा में भारतीय गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने कहा हमें बुरा लगा कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया गया लेकिन टीम इंडिया ने इस न पर ध्यान देते हुए फील्ड में अच्छा करते रहने का इरादा कर लिया है।

close whatsapp