घर की शेर हैं न्यूजीलैंड टीम, सब पर पड़ती है भारी, भारतीय टीम के लिए भी होगी मुश्किलें - क्रिकट्रैकर हिंदी

घर की शेर हैं न्यूजीलैंड टीम, सब पर पड़ती है भारी, भारतीय टीम के लिए भी होगी मुश्किलें

Team India. (Photo Source: Twitter)
Team India. (Photo Source: Twitter)

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में हराने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड में भी यह कारनामा दोहराना चाहती है। हालांकि यहां उसकी राह बेहद मुश्किल नजर आती है। आत्‍मविश्‍वास से भरी भारतीय टीम अब न्‍यूजीलैंड दौरे पर पहुंच चुकी है। यहां उसे 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

आसान नहीं है न्यूजीलैंड को उसके घर में हराना : ऐसा कहा जाता है कि न्यूजीलैंड टीम जब घर में खेलती है तो उसकी ताकत बढ़ जाती है। वर्ल्ड कप 2015 में अगर यह टीम फाइनल में पहुंची थी तो एक कारण यह था कि उसने फाइनल से पहले मैच घर में ही खेले थे। टूर्नामेंट के फाइनल में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। घरेलू मैदान से पहले किसी भी टीम के लिए न्यूजीलैंड को उसके घर में हराना आसान नहीं है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन : इस समय टीम इंडिया लय में नजर आ रही है। वर्ल्ड कप से टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जीत मनौबल बढ़ाने वाली होगी। पहले कप्तान कोहली भी पहली बार यहां अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे। कोहली ने एक खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 19 मैचों में 5 शतकों और 6 अर्धशतकों की मदद से 1154 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 72.13 के औसत से बल्लेबाजी की।

मौसम भी बनेगा परेशानी : न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के लिए यहां का मौसम भी परेशानी का सबब बन सकता है। यहां इस समय तेज गरमी पड़ती है। भले ही टीम लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में है लेकिन फिर भी मौसम के साथ सामंजस्य बैठाना टीम के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि पर्यटन के लिहाज से इस समय लोग न्यूजीलैंड आना पसंद करते हैं।

प्लेयर टू वॉच : भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों रॉस टेलर, केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी से सावधान रहना होगा। ये चारों खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच का रूख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं। दूसरी ओर टीम को रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से खासी उम्मीदें हैं।

close whatsapp