Asia Cup 2023 फाइनल से पहले मुसीबत में टीम इंडिया, एक साथ 5 बड़े बदलाव कहीं पड़ ना जाए भारी..!
एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 4:23 अपराह्न

एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 15 सितंबर को कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से टूर्नामेंट के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ आज के मुकाबले में टीम ने काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। तिलक वर्मा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं, वहीं विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
कोहली-बुमराह समेत इन्हें मिला आराम
जसप्रीत बुमराह ने सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को जगह मिली है। वहीं पिछले दोनों मुकाबलों में भारत की जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव को भी आज के मैच में आराम दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज भी इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। Asia Cup 2023 फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है, जिसके लिहाज से इन 5 अहम खिलाड़ियों को आराम देना टीम मैनेजमेंट के लिए काफी ज्यादा जरूरी था।
यह भी पढ़े- VIDEO: बल्ला छोड़ मैदान में पानी की बोतल के साथ दिखे सभी के फेवरेट विराट कोहली
Asia Cup 2023: तिलक वर्मा को मिला ODI डेब्यू
भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने आईपीएल लीग में शानदार खेल दिखाया। जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के टी-20 सीरीज में शानदार खेल दिखाने के बाद उन्हें Asia Cup 2023 स्क्वॉड में जगह मिली। टूर्नामेंट में अब तक तिलक वर्मा को खेलने का मौका नहीं मिला था। बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा आज अपना वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार है।
बांग्लादेश के खिलाफ अगर तिलक वर्मा एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं, तो चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि तिलक को वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। तिलक वर्मा के अलावा प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, और शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है।