टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग

केपटाउन टेस्ट मैच में मिली जीत के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को बड़ा झटका, टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान

केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

कल (4 जनवरी) टीम इंडिया ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद चारों तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है। लेकिन टेस्ट मैच जीतने के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि, केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बावजूद भारत से नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज छिन गया है।

टेस्ट रैंकिंग में नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

दरअसल इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की टीम रैंकिंग में टॉप पर थी, मगर साउथ अफ्रीका दौरे पर 1-1 से सीरीज ड्रॉ करने के बाद भारत ताजा टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गया है। अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नंबर एक टीम बन गई है। वहीं भारतीय टीम नंबर 2 पर आ गई है।

मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग पॉइंट्स में ज्यादा अंतर नहीं है। टीम इंडिया 117 की रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 118 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका 106 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है, वहीं पाकिस्तान 92 पॉइंट्स के साथ 6ठें पायदान पर है।

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है टेस्ट मैच

टीम इंडिया की बात करें तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो वो पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।

हालांकि इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात ये हुई है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच चुकी है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

close whatsapp