अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हुई एंट्री
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर बनाए 290 रन।
अद्यतन - Feb 3, 2022 8:11 am

वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है और टीम ने सेमीफाइनल में जीत की कहानी लिखते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम की युवा सेना ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दी, इस दौरान कप्तान यश ने शानदार शतक लगाते हुए अपने आप को साबित किया और साथ ही बाकी के बल्लेबाजों ने भी दम दिखाते हुए नया इतिहास लिखा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में नया इतिहास लिखने की तैयारी में टीम इंडिया
लीग स्टेज से टीम इंडिया का मजबूत खेल देखने को मिला था और टीम ने हर मुकाबला अपने नाम किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस सेमीफाइनल मैच को भी टीम इंडिया ने फाइनल की तरह ही खेला, जहां टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया इस दौरान कप्तान यश समेत बाकी के बल्लेबाजों ने भी विपक्षी टीम पर आखिरी तक दबाव बनाए रखा और फाइनल का टिकट कटा लिया।
*टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर बनाए 290 रन।
*कप्तान यश ने खेली 110 रनों की बारी, शेख रशीद ने बनाए 94 रन।
*जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 194 रनों पर हुई ऑलआउट।
*टीम इंडिया ने 96 रनों से जीता मैच और फाइनल में बनाई जगह।
अब इंग्लैंड से होगी खिताबी जंग
वहीं दूसरी ओर अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी थी और फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड ने 1 बार ये खिताब अपने नाम किया है, तो टीम इंडिया ने 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है और 4 मौकों पर कप उठाया है। साथ टीम इंडिया लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है, वहीं साल 2020 में टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था और टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।