दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन पर भड़के संजय मांजरेकर, कहा रविंद्र जडेजा को छोड़ इस गेंदबाज की आन पड़ी है जरुरत - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन पर भड़के संजय मांजरेकर, कहा रविंद्र जडेजा को छोड़ इस गेंदबाज की आन पड़ी है जरुरत

भारत के लिए सिरदर्द बने स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान।

Sanjay Manjrekar and Kuldeep Yadav. (Image Source: Twitter/Getty Images)
Sanjay Manjrekar and Kuldeep Yadav. (Image Source: Twitter/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की आलोचना की और टीम चयन पर सवाल उठाये।

टेस्ट सीरीज में हार के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया से एक बेहतर वापसी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रशंसकों को निराश ही किया। क्योंकि टीम का सभी क्षेत्रों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक रहा और अंत में वनडे सीरीज भी हार गई।

एक समय में भारत का सबसे मजबूत पक्ष माना जाने वाला स्पिन गेंदबाजी क्रम अब टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात बन गया है। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने बिल्कुल बेअसर नजर आये और इसी बात को लेकर मांजरेकर ने एक बड़ा बयान दिया है।

भारत को हैं कुलदीप यादव की जरुरत

पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने लगभग 4 सालों के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले अश्विन को टीम से हटाने की मांग की है। जिसमें उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में वापस लेकर आने की सलाह दी क्योंकि चहल और कुलदीप की सुपरहिट जोड़ी ने भारत को पहले बहुत सफलता दिलाई है।

मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम ने चहल और कुलदीप की जोड़ी के साथ वनडे फॉर्मेट में काफी सफल रही है। क्योंकि यह जोड़ी संयुक्त रूप से मिडिल ओवरों में विकेट हासिल करने में सक्षम है और टीम को एकबार फिर इसी जोड़ी की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रवींद्र जडेजा या जयंत यादव की जोड़ी भी मध्य ओवरों में अधिक उपयुक्त साबित नहीं हो सकती क्योंकि वे रक्षात्मक गेंदबाज हैं।

मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफों से बातचीत करते हुए कहा कि, “आपको भारत के इस गेंदबाजी हमले को देखकर लगता है कि टीम को इसकी जरुरत हैं? भारत को वनडे मैच जीतने के लिए चहल-कुलदीप की जोड़ी की जरूरत है। क्योंकि वे टीमों को 300 से अधिक रन बनाने नहीं देते और भारतीय टीम उस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेती है। भारत को ऐसे स्पिनरों की जरूरत है जो मिडिल ओवरों में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय चयनकर्ता टीम में चहल को अभी भी बनाये रखते हैं? उन्हें लगता हैं कि अब समय आ गया हैं कि कुलदीप यादव को टीम में वापस बुलाया जाए और राष्ट्रिय चयनकर्ताओं को यही करना भी चाहिए। क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि जयंत यादव या यहां तक कि जडेजा मिडिल ओवर्स में गेम-चेंजर साबित होंगे।

close whatsapp